राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु निर्धारित मापदंडों के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

* आयु सीमा : 

18 से 23 वर्ष होगी जिसमें 5 वर्ष तक की छूट एससी एसटी ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों हेतु रहेगी एवं इन्हीं वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। जबकि एक्स सर्विस मैन अधिकतम 42 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेंगे। 



*शारीरिक मापदंडों की बात करें तो अभ्यर्थी की ऊंचाई 168cm तथा सीना फुलाव 81 से 86 cm तक होना चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर दौड़ 25 मिनट में करनी होगी जबकि महिला अभ्यर्थियों को यही दौड़ 35 मिनट में करनी होगी।



*शैक्षणिक योग्यता के संबंध में 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक है जबकि RAC व MBC के पदों हेतु 10th उत्तीर्ण होनी चाहिए। 

*इसमे 150 प्रश्नों का पेपर आयोजित किया जाएगा जिस हेतु कुल 150 निर्धारित होंगे। प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है।

प्रथम भाग में रिजनिंग एवं कंप्यूटर संबंधी प्रश्न है जिन हेतु 60 अंक निर्धारित है।

द्वितीय भाग में जी.के., साइंस एवं करंट अफेयर्स है जिन हेतु 35 अंक निर्धारित है।

तृतीय भाग में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध के संबंध में कानून एवं नियम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिन हेतु 10 अंक निर्धारित है। 

चतुर्थ भाग में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, कला एवं साहित्य के राजस्थान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिन हेतु 45 अंक निर्धारित है।

*इस परीक्षा में बोनस अंकों का भी प्रावधान है जिनका निर्धारण इस प्रकार है:

- एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक को 10 अंक, बी सर्टिफिकेट धारक को 8 अंक जबकि ए सर्टिफिकेट धारक को 6 अंक दिए जाएंगे।

- होम गार्ड के तौर पर 3 साल से अधिक के अनुभव धारक को 10 अंक, 2 साल से अधिक को 8 अंक तथा 1 साल से अधिक को 6 अंक दिए जाएंगे।

- पुलिस संबंधी विषयों में डिग्री एवं डिप्लोमा धारकों को यदि अभ्यर्थी ने M.A. साइबर सिक्युरिटी, MA/MSC इन क्रिमिनोलॉजी, अन्य पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जिसमे पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन एक सब्जेक्ट हो में किया हो तो 10 अंक,

BA इन सिक्योरिटी मैंनेजमेंट, BA इन सोशल साइंस (atlest one subject as police administration/law)/ LLB हेतु 8 अंक  तथा

ऊपर दिए कोर्स में यदि डिप्लोमा किया हो तो  6 अंक दिए जाएंगे। 

बोनस अंक अधिकतम 20 का लाभ लिया जा सकता है जो कि ऊपर बताई गई तीन श्रेणियों में से किन्ही दो के तहत लिया जा सकता है।



नोट: पुलिस संबंधी विषयों में डिग्री तथा डिप्लोमा सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर एवम VMOU कोटा द्वारा भी कराया जाता है।